अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ आ सामाजिक तत्वो ने फिर किया देवबंद का महौल खराब करने का प्रयास
देवबन्द में पेशी पर आये महमूद मदनी के भाई पर हिन्दू संगठन ने किया हमला।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव महमूद मदनी के भाई मसूद मदनी पर शुक्रवार को देवबंद में हमला बोल दिया गया। इन्हें पुलिस अभिरक्षा में देवबंद अदालत में पेशी पर लाया गया था। इसी दौरान पुलिस जब इन्हें लेकर अपनी गाड़ी में निकल रही थी तो हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और हमला कर दिया । पुलिस की जीप पर चढ़ गए और पथराव कर डाला। किसी तरह पुलिस मसूद मदनी को यहां से निकाल कर सुरक्षित तो ले गई लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिस समय हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस की गाड़ी को गिरा और पुलिस की गाड़ी पर चढ़ कर पथराव किया। उस दौरान की वीडियोग्राफी मीडियाकर्मियों के कैमरे में हो गई है। इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। एसएसपी लव कुमार का कहना है कि जांच की जा रही है। कानून का उल्लंघन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
मसूद मदनी जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद महमूद मदनी के भाई हैं रेप के आरोप में पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब इसी मामले में इनको देवबंद अदालत में पेशी पर लाया गया था।

