एजुकेशन का जीवन में अत्यंत महत्व – एसडीएम

देवबंद (सहारनपुर) : मदरसा अरबिया मैराजुल उलूम में वार्षिक रिज़ल्ट घोषित किया गया। रिज़ल्ट वितरण कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

खानकाह मोहल्ला स्थित मदरसे में हुए कार्यक्रम में मुख्य मेहमान एसडीएम डीपी ¨सह ने कहा कि एजुकेशन का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है। सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करने का काम करना चाहिए। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. सतेंद्र शर्मा ने कहा कि ईमानदारी के साथ की गई मेहनत को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर ही पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें। डा. एसए अजीज व डा. सैयद मुनव्वर अली ने मदरसे में दी जाने वाली तालीम की तारीफ की। इम्तिहान में अच्छे अंक लाने वाली शाजिया अनीस व नसरीन मतलूब के अलावा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मदरसा प्रबंधक मौलाना इब्राहीम ने संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया। बच्चों ने लघु नाटिकाओं समेत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.