‘किक 2’ में एमी जैक्सन नहीं, ये हो सकती हैं सलमान की लीडिंग लेडी
मुंबई। जब से सलमान ख़ान के साथ एमी जैक्सन की नज़दीकियां सामने आई हैं, क़यास लगाए जा रहे हैं कि वो किक 2 सलमान की ऑनस्क्रीन पार्टनर बन सकती हैं। हालांकि फ़िल्म से जुड़े सूत्रों ने इन क़यासों को ग़लत बताया है।
सूत्रों के मुताबिक़, जैकलीन फर्नांडिस को एमी से रिप्लेस नहीं किया जाएगा। उन्होंने किक में अच्छा काम किया था और सलमान के साथ उनके केमिस्ट्री अच्छी लगी थी। किक से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ जैकलिन कई फ़िल्में की हैं। इस वक़्त वो साजिद की फ़िल्म जुड़वा 2 में फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जिसे डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। सूत्र कहते हैं कि किक 2 में फ़ीमेल लीड के लिए जैकलीन सबसे मजबूत दावेदार हैं। फिलहाल किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फ़िल्म अगले साल शुरू होने की संभावना है।