देवबंद मेला शुरू
देवबंद : श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी की पावन शक्तिपीठ पर भारतीय शक-संवत के अनुसार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की चतुर्दशी पर लगने वाला मेला नौ अप्रैल को शुरू होगा। इसमें देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ का उल्लेख मारकंडे पुराण सहित कई धार्मिक ग्रंथों में है।