बैग लैस एजुकेशन आज के टाइम की बड़ी जरूरत : डा. इकराम
देवबंद : नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में एक्टिविटी हॉल और फ्री प्ले क्लास का आगाज़ डा. इकराम उलहक और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुषमा जी ने किया।
प्रधानाचार्य सुषमा जी ने कहा कि आज बड़ी जरूरत इस बात की है कैसे बच्चों में शिक्षा की लगन पैदा की जाए। डा. नवाज देवबंदी ने फ्री प्ले क्लास की शुरुआत करके एक अच्छी परंपरा शुरू की है। डा. इकराम उल हक ने कहा कि फ्री प्ले क्लास के जरिए नन्हीं बच्चियों को फन मैथड के साथ सीखने का मौका मिलता है। बैग लैस एजुकेशन आज के टाइम की बड़ी जरूरत है। डा. नवाज देवबंदी ने कहा कि आधुनिक दोर में पढ़ने पढ़ाने का तरीका बदल रहा है। हम भी आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीक से अपनी नई पीढ़ी को वाकिफ़ कराना चाहते हैं। एक महीने की फ्री प्ले क्लास बैग लैस और स्कूल यूनिफार्म लैस होगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य फौजिया अब्दुल्लाह नवाज खान, शफीक, सय्यद वजाहत शाह, मौ. साबिर, खुर्शीद, सईद अहमद आदि मौजूद थे।