भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के बाद सामने आए ये दिलचस्प आंकड़े

पुणे टेस्ट के बाद कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स सामने आए।

नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 333 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारत अब इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल 0-1 से पिछड़ चुका है। पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम हर तरह से भारतीय टीम पर हावी रही और मैच को जीत लिया। इस मैच के बाद कई बेहद दिलचस्प रिकॉर्ड्स सामने आए।

– भारत को पहले टेस्ट मैच में 333 रन से हार मिली जो उसकी घर में दूसरी सबसे बड़ी और ओवरऑल चौथी सबसे बड़ी हार है।

– भारत को इससे पहले टेस्ट मैच में अपने घर में सबसे बड़ी हार वर्ष 2004-05 में मिली थी। उस टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने ही नागपुर में 342 रन से हराया था।
– भारत पुणे टेस्ट की 02 पारियों में 444 गेंद खेलकर 20 विकेट गंवाने के बाद सिर्फ 212 रन ही बना सकी।
-2012 में कोलकाता में इंग्लैंड से हारने के बाद भारत अपने घर में पहला टेस्ट हारा। तब से घर में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते और तीन ड्रॉ रहे।
– वर्ष 2004 के बाद पहली बार भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट मैच में जीत हासिल की।
-12 विकेट 70 रन पर लेकर मैन ऑफ द मैच बने ओकीफी भारत में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने। 1979-80 में इयान बॉथम ने वानखेड़े मे 106 रन पर 13 विकेट लिए थे।
– स्मिथ ने भारत के खइलाफ लगातार पांचवें टेस्ट में 5वां शतक लगाया। वो भारत में शतक लगाने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने।
Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.