विजय हज़ारे ट्रॉफी में धौनी ने किया धमाका, अकेले ही बना डाले पूरी टीम से ज़्यादा रन
नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया है। धौनी ने विजय हज़ारे ट्राफी में झारखंड की टीम की कप्तानी करते हुए धमाकेदार पारी खेलते हुए शानदार शतक जमा दिया। छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए धौनी ने 107 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली। इस पारी में माही के बल्ले से 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी निकले। हालांकि पारी की आखिरी गेंद पर धौनी भी आउट हो गए लेकिन माही की इस दमदार पारी की बदैलत झारखंड ने छत्तीसगढ़ के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने दमदार शुरुआत की। उन्होंने मात्र 43 रन पर ही झारखंड के टॉप 4 बल्लेबाज़ों को वापस पवेलियन भेज दिया। चौथा विकेट गिरने के बाद ही माही मैदान पर आए लेकिन तभी 43 रन पर ही झारखंड का पांचवां विकेट भी गिरा गया। धौनी ने अपने कप्तान होने की जिम्मेदारी को समझते हुए पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। इसके बाद धौनी ने अपने ही अंदाज़ में खेलते हुए पहले अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर शाहबाज़ नदीम ने भी धौनी का बखूबी साथ निभाया और 53 रन की पारी खेली।
धौनी ने 127 रन की पारी खेली और पूरी टीम ने 243 रन बनाए। यानि धौनी ने अकेले बाकी पूरी टीम से ज़्यादा रन बनाए। इस मुकाबले से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ‘डी’ के मुकाबले में कर्नाटक ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली झारखंड की टीम को पांच रनों से हरा दिया।