शिक्षक दूसरों के जीवन में करता है उजाला : अनुराधा शर्मा

देवबंद : शिक्षक का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है। शिक्षक एक मोमबत्ती के समान है जो खुद जलकर दूसरों को जीवन में रोशनी प्रदान करता है। ये बात डायट प्राचार्या अनुराधा शर्मा ने कहीं।

इस्लामिया ग्रुप ऑफ कालेज में मंगलवार को ‘राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका’ विषय पर आयोजित हुए शिक्षक सम्मान समारोह में अनुराधा शर्मा ने इस्लामिया डिग्री कालेज द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। जेवी जैन कालेज के प्राध्यापक डा. डीके शर्मा ने उच्च शिक्षा को छात्रों के लिए जरुरी बताया और इस्लामिया कालेज द्वारा निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। द दून वैली स्कूल के प्रबंधक राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। देश के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है। इस्लामिया डिग्री कालेज के प्रबंधक व यूपी रत्न सम्मान से सम्मानित डा. अजीमुल हक सिद्दीकी ने कहा कि इस्लामिया कालेज निरंतर शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षण प्रणाली में उन्नति के लिए अग्रसर है। इससे पूर्व कालेज के प्राचार्य डा. असजद तुर्की ने मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर इंफिनिटी कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद आकिल, देवबंद कालेज आफ हायर एजुकेशन के मोहम्मद आबिद, बेनिसन स्कूल के प्रधानाचार्य एनडी शर्मा, टीपीएसएम इंटर कालेज रणखंडी के कंवरपाल ¨सह, दून वैली की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, डा. शमीम देवबंदी, डा. एसए अजीज, कमल देवबंदी समेत आसपास व दूरदराज के दर्जनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन अजीजुर्रहमान व अतुल वर्मा ने किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इमरानुल हक, डा. अनवर पाशा, राहुल देव त्यागी समेत कालेज का स्टाफ मौजूद रहा

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.