शोपीस बनकर रह गया है देवबंद का टेलीफोन एक्सचेंज
देवबंद : भारत संचार निगम का देवबंद केंद्र शोपीस बनकर रह गया है। इस केंद्र में सभी अधिकारी व सभी कर्मचारी दिनभर नदारद रहते हैं। समस्याओं का समाधान न होने के कारण सभी उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नगर के रेलवे रोड स्थित बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में इन दिनों कार्य दिनो में भी छुट्टी के दिनों का अहसास होता है। कार्य के दिनो में भी यहां अधिकारी व कर्मचारी नदारद बने रहते हैं। एक्सचेंज के अधिकांश कार्यालयों में ताले लटके रहते हैं। इतना ही नहीं जो कार्यालय खुले रहते हैं, उनमें भी अधिकारी व कर्मचारी गायब मिलते हैं। किसी समस्या के लिए जाने वाले उपभोक्ता को टेलीफोन एक्सचेंज से बैरंग ही लौटना पड़ता है। उपभोक्ताओं के टेलीफोन खराब होने के अलावा ब्राडबैंड सेवा अक्सर खराब हि रहती है। समस्या के लिए फोन करने पर अधिकारी अपना फ़ोन तक नही उठाते । एक्सचेंज के एसडीओ के अलावा अन्य अधिकारी फोन तक नही उठाते । उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से देवबंद केंद्र में सुधार कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में जब टेलीफोन एक्सचेंज के एसडीई से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।