स्कूल वैन से कुचलकर छात्र की मौत
देवबंद में बाबूपुर नगली मार्ग पर स्कूली वैन की चपेट में आकर सातवीं कक्षा का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्कूल वैन के चालक ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम गच गया।
कुरलकी गांव निवासी नीटू पंवार का 12 वर्षीय बेटा उत्सव रेलवे रोड स्थित श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में सातवीं कक्षा का छात्र था। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब एक बजे वह छुट्टी होने पर साइकिल से घर लौट रहा था।
जब वह बाबूपुर नगली मार्ग पर पहुंचा तो स्कूल वैन से आगे निकलने के चक्कर में उसकी साइकिल फिसल गई और वह नीचे गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रही नगर के एक स्कूल की वैन का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
तुरंत ही वैन चालक उसे उठाकर सरकारी अस्पताल लेकर आया। वहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
इस बीच जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे उत्सव के परिजनों ने जब बेटे को देखा उनकी चीखें निकल गईं। उत्सव का पिता बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने उसे संभाला।
परिजन बताते हैं कि नीटू पंवार के एक बेटा उत्सव था और एक बेटी है। अचानक हुई उत्सव की मौत से उसकी मां भी गहरे सदमे में हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।