हांगकांग पर ब्रिटिश रिपोर्ट से भड़का चीन
चीन को सौंपे जाने के बाद से हांगकांग में लोकतंत्र की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं। अपने इस उपनिवेश को ब्रिटेन ने 1997 में चीन के हवाले कर दिया था।
बीजिंग, प्रेट्र । हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ चीन की कार्रवाई से संबंधित ब्रिटिश रिपोर्ट पर चीन ने नाराजगी जाहिर की है। ब्रिटेन का उपनिवेश रह चुके हांगकांग में पिछले वर्ष चुनाव के दौरान चीन ने लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ कदम उठाया था। ब्रिटेन ने चीन के कदम को ब्रिटिश उपनिवेश की सत्ता सौंपने के समय शहर को दी गई स्वायत्तता की गारंटी पर आघात कहा है। चीन को सौंपे जाने के बाद से हांगकांग में लोकतंत्र की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं। अपने इस उपनिवेश को ब्रिटेन ने 1997 में चीन के हवाले कर दिया था।
चीन के विदेश मंत्री ने शनिवार को जारी बयान में कहा है, ‘हांगकांग चीन का विशेष प्रशासित क्षेत्र है। हांगकांग का मामला चीन का घरेलू मामला है जिसमें दूसरे देश को हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।’
रिपोर्ट में कहा गया है कि हांगकांग में घटनाक्रम ने स्वायत्तता पर भरोसा को प्रभावित किया है। ब्रिटेन हांगकांग पर अपनी रिपोर्ट ब्रिटिश संसद को सौंपता रहता है।

