मुज़फ्फरनगर:- सरकारी अस्पतालों में मिले 200 से ज़्यादा कर्मी नदारद,पढिये पूरी खबर।
मुज़फ्फरनगर:– बुधवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किये गये औचक निरीक्षण में 200 से ज़्यादा कर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद नज़र आये।
मुजफ्फरनगर जिले के क्लेक्टर अजय शंकर पांडे ने बताया कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुये उप संभागीय मजिस्ट्रेटों और वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में एक टीम ने बुधवार को अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 23 डॉक्टर और 21 नर्स सहित 202 कर्मी अनुपस्थित पाए गये. अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काट लिया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. दूसरी तरफ, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।
इस खबर को लेकर मुज़फ्फरनगर जिला ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कम्प मच गया,सभी जिलो का प्रशासन इस खबर के बाद अपने जिलो के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण का खाका तैयार कर रहा है।