एक घंटे की बारिश में शहर के कई इलाक़ो मे भरा पानी |

देवबंद : बुधवार को हुई बारिश ने नगर पालिका परिषद देवबंद के सफाई व्यवस्था के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी। देवबंद मे एक घंटे से भी कम समय बारिश रही। लेकिन इसके बावजूद  जगह जगह सड़के जलमग्न रही। पानी की सही निकासी न होने के चलते निचले इलाकों में घरों में पानी जा घुसा। जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुबह  आसमान में काले बादल घिर आए और तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे लगातार हुई बारिश के चलते शहर में जगह जगह पानी भर गया। मोहल्ला बड़जियाउलहक, खानकाह, गुज्जरवाड़ा, शाहजीलाल, टाकान, नेचलगढ़, पठानपुरा, इंडस्ट्रीयल एरिया आदि में जलभराव हो गया। एसडीएम कार्यालय , कचहरी परिसर,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पानी से भर गए। शिक्षक नगर, कोहला बस्ती, गांधी कालोनी समेत कई निचले इलाकों में लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस गया। बारिश रुकने के बाद लोगों ने  घरो से पानी बाहर निकाला। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर फ्लाई ओवर के नीचे बना सर्विस रोड बारिश के दौरान तालाब बना रहा। त्रिवेणी चीनी मिल की मौसम वेधशाला में  28.45 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई है।

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.