मौलाना हसीब सिद्दीकी का इंतकाल, देवबंद में गम की लहर

देवबंद के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन, उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के महाप्रबंधक मौलाना हसीब सिद्दीकी का बुधवार सुबह इंतकाल हो गया। उनकी आयु 83 थी| उनके इंतकाल की खबर से देवबंद में गम की लहर है। मौलाना हसीब सिद्दीकी ने मोहल्ला शाह बुखारी स्थित घर पर सुबह करीब 8 बजे आखरी सांस ली। मौलाना हसीब कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मौलाना हसीब सिद्दीकी मौलाना हसीब सिद्दीकी इंतकाल की खबर से क्षेत्र में गम की लहर दौड़ गई। उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया। शाम 5 बजे जनाजे की नमाज के बाद उन्हें नगर के कासमी कब्रिस्तान में सपुर्दे खाक किया जाएगा।

मौलाना हसीब सिद्दीकी के इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, जमीयत महमूद गुट के अध्यक्ष कारी उसमान मंसूरपुरी, महासचिव मौलाना महमूद मदनी, शायर डा. नवाज देवबंदी आदि ने रंजो गम का इजहार किया है।

मौलाना हसीब सिद्दीकी ने देवबंद में जहां बिना सूदी सिस्टम पर आधारित मुस्लिम फंड ट्रस्ट को क़याम कर महान काम किया, उसके साथ साथ मदनी आइटीआइ और गर्ल्स कॉलेज जैसे कई संस्थान स्थापित कर युवाओं को रोजगार और शिक्षा से जोड़ने का काम भी किया। मौलाना हसीब सिद्दीकी का समाजसेवा के क्षेत्र में भी अहम योगदान रहा।

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *