देवबन्द मदरसा छात्रो ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदो को दी श्रद्धांजलि
देवबन्द-पुलवामा हमले में शहीद सेना के जवानो को देवबन्द अलुमनाई फेडरेशन,तंज़ीम अब्ना ए मदारिस और देवबन्द क्षेत्र के सैकड़ो नोजवानो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
देवबन्द के मदरसा छात्रो का कहना की ऐसी घिनोनी हरकत बर्दाश्त नही की जाएंगी।मौजूद सभी लोगो की आँखे इस मोके पर नम हो गई।
इस मौके पर मेहंदी हसन एनी,सैय्यद हारिस व वज़ाहत शाह आदि लोग मौजूद रहे।

