आगामी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जल्द ही आचार संहिता लागू होने की उम्मीद है। इसके अनुपालन के लिए सहारनपुर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। आचार संहिता लगने के बाद कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी को बिना अनुमति के होर्डिंग-बैनर नहीं लगा सकेंगे। न ही कोई आयोजन कर सकेंगे।
आचार संहिता की घोषणा होते ही नगर निगम की विभिन्न टीमें शहर में लगे राजनीतिक दल या नेताओं के होर्डिंग और बैनर उतार देंगी। इसके अलावा अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को भी आचार संहिता के अनुरूप ही व्यवहार करना होगा। प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी कार्य अनुमति लेकर ही करने होंगे। प्रचार में प्रयोग होने वाले वाहनों की अनुमति, सभा रैली के लिए अनुमति अनिवार्

