लोकसभा चुनाव को लेकर डी० एम० ने दिए दिशा निर्देश
सहारनपुर:- आगामी को लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए सहारनपुर के डी एम ने सभी को दलो के सम्मुख चुनाव आयोग नियमो का उल्लेख किया तथा उन सभी को आचार संहिता के प्रति सचेत किया।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 18 मार्च से नामांकन प्रक्रिया के साथ लागू होगी। 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। सहारनपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया जिला मजिस्ट्रेट के कोर्ट रूम में होगी। कैराना लोकसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शामली में होगी। लोकसभा चुनाव में अभ्यर्थी द्वारा व्यय किए जाने की सीमा 70 लाख रुपये रखी गई है। चुनाव में सामान्य व्यक्ति के लिए जमानत राशि 25 हजार तथा एससी-एसटी के लिए साढे़ 12 हजार रुपये है।