रमज़ान माह में लोकसभा चुनाव को लेकर देवबंदी उलेमाओं के बयान

देवबन्द:-रमज़ान माह में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाज़ी लगातार जारी है जो थमने का नाम नही ले रही है।इसी क्रम में देवबन्द के उलेमाओं ने भी अपने विचार सबके सम्मुख प्रस्तुत किये है।

आपको बताते चले की चुनाव के बाद के तीन चरणों की वोटिंग रमज़ान में की जायेगी।

जिसमे कई उलेमाओं का कहना है की रमज़ान में चुनाव कोई बड़ी बात नही है इससे चुनाव पर कोई असर नही होगा।
वही,कई उलेमाओ का कहना ये भी है की इससे काफी नुकसान पहुचेगा।
आल इंडिया दावातुल मुसलीमीन के संरक्षक और आलिम-ए-दीन कारी इस्हाक गोरा ने चुनाव आयोग द्वारा दी गई तारीखों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रमजान में चुनाव कराने पर किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यह हकीकत है कि रमजान मुसलमानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण इबादत का

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.