जानिए देवबन्द में अखिलेश यादव और मायावती की रैली कब? सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर।
देवबन्द:- उत्तर प्रदेश में हुए महागठबंधन के तीनों पार्टियों के अध्य्क्ष अपनी रैली सहारनपुर सीट के देवबन्द से शुरू करेंगे ।जिसमे अखिलेश यादव ,मायावती व चौधरी अजीत सिंह तीनो मंच को साझा करेंगे ।
यह तीनों पार्टियों के अध्यक्ष की पहली रैली होगी जो 7 अप्रैल को देवबन्द में आयोजित की जाएगी।सूत्रों के हवाले से खबर है की तीनों पार्टियों ने रैलियों को लेकर अपनी योजना तैयार कर ली है।
वहीं 8 अप्रैल को मेरठ लोकसभा सीट के लिए अखिलेश-मायावती संयुक्त प्रचार करेंगे. दरअसल अखिलेश और मायावती ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सहारनपुर से करने की प्लानिंग इसलिए की ताकि मुस्लिम और दलित वोट बैंक को संदेश दिया जा सके।
यूपी के पहले चरण में 2 साझा जनसभाएं आयोजित होंगी. 9 अप्रैल को नगीना लोकसभा सीट में संयुक्त रैली होगी. सपा- बसपा व राष्ट्रीय लोक दल के पार्टी प्रमुख विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

