जिला प्रशासन होली और लोकसभा चुनावों को लेकर सतर्क
देवबन्द:- आगामी लोकसभा चुनाव 2019 व होली के पर्व के मद्देनज़र जिला प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनोती है।हालांकि जिला प्रशासन इन चुनोतियों का सामना करने के लिए सक्षम है।जिले में सुरक्षा बल चप्पे चप्पे पर तैनात है।देवबन्द में भी पुलिस काफी सतर्क नज़र आ रही है।
जैसा की आप जानते ही है की पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है।ऐसे में होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए चुनोती से कम नही है।
देवबन्द में दिन और रात देवबन्द पुलिस पेट्रोलिंग करती नज़र आ रही है।देवबन्द के चौराहो पर पुलिस की मौजूदगी एक सराहनीय कदम है।
नगर के सुभाष चौक,MBD चौक,हनुमान चौके,दारुल उलूम चौक पर मुस्तैद उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान प्रशंसा के पात्र है।और इसे देखकर लगता है की जिला प्रशासन होली उत्सव व चुनाव को लेकर काफी चौकन्ना है।
देवबन्द लाइव की टीम भी आप सब से अपील करती है की आपसी सौहार्द बनाये रखे।मिल जुल कर इस पर्व को मनाये व आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जागरूकता का सुबूत देकर अपना वोट ज़रूर डाले।
देवबन्