सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो। जानिए मतदान का महत्व

भारत जैसा युवा देश जिसकी 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम है। उस देश के युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको वोट देने के लिए बाध्य करे। लेकिन यह विडंबना है कि हमारे देश में वोट देने के दिन लोगों को जरूरी काम याद आने लग जाते हैं। कई लोग तो वोट देने के दिन अवकाश का फायदा उठाकर परिवार के साथ पिकनिक मनाने चले जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी है जो घर पर होने के बावजूद भी अपना वोट देने के लिए वोटिंग बूथ तक जाने में आलस करते हैं। इस तरह अजागरूक, उदासीन व आलसी मतदाताओं के भरोसे हमारे देश के चुनावों में कैसे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेंगी? साथ ही एक तबका ऐसा भी है जो प्रत्याक्षी के गुण न देखकर धर्म, मजहब व जाति देखकर अपने वोट का प्रयोग करता हैं। यह कहते हुए बड़ी ग्लानि होती है कि वोटिंग के दिन लोग अपना वोट संकीर्ण स्वार्थ के चक्कर में बेच देते हैं। यही सब कारण है कि हमारे देश के चुनावों में से चुनकर आने वाले अधिकत्तर नेता दागी और अपराधी किस्म के होते हैं। जिन्हें सही से बोलना और लिखना भी नहीं आता, ऐसे लोग जो अयोग्य है, वे गलत तरीकों से जीतकर योग्य लोगों पर राज करते हैं।

 

कल लोकसभा चुनाव 2019 का पहला मतदान चरण है जिनमें हमारी लोकसभा सीट सहारनपुर भी शामिल है।हमें अपना प्रधानमंत्री चुनने के लिए उत्साह के साथ अपनी समझ से मतदान करना होगा।यदि हम सब अपने मत को अपना फ़र्ज़ समझ कर अपना मतदान करेंगे तो शत प्रतिशत मतदान भी सम्भव है।

खास तौर हमे अपने आसपास ऐसे लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करना होगा जिन्हें अपने मत की अहमियत का नही पता उन लोगो को समझाइये।आप सभी से लाइव टीम अपील करती है कि अपना मत जरूर दें।हमारी टीम को पूरी आशा है कि आप सब लोग अपना प्रधानमंत्री चुनने के लिए कल ज़रूर जाएंगे।

धन्यवाद
#Deobandlive_team?️

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.