सहारनपुर मे भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना भुगतान के लिए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान यूनियन ने गन्ने के बकाया भुगतान व बिजली की भाड़ी दरों के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन की रोक के बावजूद किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों समेत कलक्ट्रेट में घुस गए और डीएम दफ्तर के बाहर डेरा डाल दिया। भारतीय किसान यूनियन की मांग पर डीएम ने किसानों के बीच पहुंचकर ज्ञापन लिया।
बुधवार को सुबह से ही जिले के चारों ओर से आए हजारों किसान गांधी पार्क में एकत्रित हुए। यहां से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार और जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में अंबाला रोड, घंटाघर, सोफिया रोड होते हुए कलक्ट्रेट ऑफीस पहुंचे।
इस बीच किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी विनय कुमार, चौधरी चरण सिंह ने कहा कि किसानों को धूप में घूमने का शौक नहीं है। लेकिन जब चीनी मिलें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन भी नहीं कर रहीं है तो किसानों को सड़क पर उतरना पड़ेगा। जिले की बजाज शुगर मिल गांगनौली व शेरमऊ मिल ने अभी तक भी किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया है। विनय कुमार ने कहा कि दोनों चीनी मिलों के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए।

बाद में किसानों ने बढ़ी विद्युत दरों को वापस लिए जाने के साथ 10 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपे।

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.