जिले में कोरोना(COVID-19) पॉजिटिव 5 नए मामले सामने आए हैं जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हुई।
सहारनपुर: जिले में कोरोना(COVID-19) positive 10 नए मामले सामने आए हैं जिससे अब जिले में कोरोना(COVID-19) मरीजों की संख्या 30 हो गई है। सहारनपुर CMO BS सोढ़ी ने 10 नए मामले पॉजिटिव आने की पुष्टि की उन्होंने बताया की सोमवार सुबह लखनऊ से जो रिपोर्ट आई है उनमें से 11 मामले पॉजिटिव हैं उन्होंने यह भी बताया कि 11 मामलों में से एक मामला पुराना है जो मेरठ की लैब से positive आ चुका है जिससे यह पता चलता है कि एक मरीज की रिपोर्ट दो दो बार positive आई है और कुल 10 कोरोना(COVID-19) positive नए मामले सामने आए हैं।
देवबंद में 6 नए कोरोना(COVID-19) positive मामले सामने आए हैं। दूसरे राज्यों से घूमने आए 6 युवकों मैं कोरोना(COVID-19) की पुष्टि जिसको देखते हुए 35 लोगों क्वॉरेंटाइन किया गया। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए मौहल्ला किला और खानकाह पुलिस चौकी के पास पूरे इलाके को सैनिटाइज किया और नगर के दो स्थानों को सीज करने के बाद दूसरी जगहों पर बैरिकेडिंग करना शुरू कर दिया।
बीते 21 मार्च को देवबंद में महाराष्ट्र से 4 लोग और असम से 2 लोग दिल्ली के रास्ते देवबंद घूमने आए थे चार युवक मोहल्ला किला और दो युवक मोहल्ला खानकाह पुलिस चौकी के निकट एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रुके थे शनिवार को सभी युवकों की रिपोर्ट positive आने की सूचना मिलते ही प्रशासन सहित आमजन में हड़कंप मच गया। नगर में तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगी तो प्रशासन ने नगर के 11 वार्डो के 19 स्थानों को चिन्हित करके बैरिकेडिंग करना शुरू कर दिया।
इन इलाकों को किया गया सीज:
देवबंद – वार्ड No. 19, 15, 24, 22, 12, 11, 02, 14, 16, 25 व 23 के points को रविवार शाम तक नगरपालिका ने सीज करने का काम पूरा कर लिया था। इनमें खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र, बड़जियाउलहक, जनकपुरी, दुध्धा, सुभाष चौक, शास्त्री चौक , कायस्थवाड़ा, आबकारी रोड, एचएवी इंटर कालेज, उर्दू गेट, पठानपुरा घास मंडी, लहसवाड़ा चौराहा, कायस्थवाड़ा मिश्रानी हवेली, ईदगाह बाईपास, इंदिरा पार्क, मदरसा असगरिया, मीना बाजार तिराहा, मो. चाहपारस, मो. छिम्पीवाड़ा और जैन इंटर कालेज आदि शामिल हैं।