देवबंद में इलाज के लिए डाक्टरों ने ली ट्रैनिंग
देवबंद (सहारनपुर) : जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज में आयुष मंत्रालय में चल रहे वित्तपोषित छह दिन के डाक्टर्स ट्रैनिंग कार्यक्रम के चौथे विभिन्न रोगों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज के ताहिर हॉल में चल रहे ट्रैनिंग कार्यक्रम में गुरुवार को रिसोर्स पर्सन डा. रेहाना अलवी ने ‘बरजर्स डिसीज’ में सोना बाथ के उपयोग पर ज़रूरी जानकारी दी और मरीज पर डेमो किया। हकीम रईस युनानी मेडिकल कालेज संभल की एसोसिएट प्रोफेसर डा. सलमा मिर्जा ने ‘डिसोमनिया’ के रोग की यूनानी इलाज और उसूले इलाज की जानकारी दी । कालेज सचिव डा. अनवर सईद ने बताया कि ट्रैनिंग कार्यक्रम में देश प्रदेश के विभिन्न भागों से आए हुए 30 मेडिकल आफिसर तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। संचालन डा. अहतशामुल हक़ सिद्दीकी ने किया। अंत में सीएमई के चेयरपर्सन रहे डा. अनवर सईद ने समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। उधर, करंजाली रोड स्थित देवबंद युनानी मेडिकल कालेज में’इलाज बित तदबीर’ पर भाषण और और ली¨चग का डिमोंस्ट्रेशन किया गया। डा. सुहेल अख्तर व डा. शफीउर्रहमान ने जौंक के जरिये किए जाने वाले इलाज पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान देश के कई जगहाओ से आए युनानी चिकित्सक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।