तो क्या महज 90 डॉलर की खातिर की गई किम जोंग नम की हत्या
कई सालों से विदेश में रहने वाले किम जोंग नम पर 13 फरवरी को दो महिलाओं ने हमला कर दिया जब वे मकाऊ जाने के लिए विमान का इंतजार कर रहे थे।
कुआलालंपुर (जेएनएन)। उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या करने वाले संदिग्धों में से एक इंडोनेशियाई महिला ने बताया कि उसे इस काम के लिए 90 डॉलर दिए गए जिसके कारण उसे लगा कि वह एक मजाक का हिस्सा बन रही है।
हिरासत में न देखें माता-पिता
मलेशिया में इंडोनेशिया के डिप्टी एंबेस्डर एंड्रियानो इरविन ने बताया, सिति ऐसयाह ने अधिकारियों को बताया कि वह नहीं चाहती थी कि उसके माता-पिता उसे हिरासत में देखें। ऐसयाह से मिलने के आधे घंटे बाद इरविन ने बताया, ‘वह नहीं चाहती की उसकी हालत देख उसका परिवार दुखी हो।‘ उन्होंने बताया, उसने हमारे जरिए अपने माता पिता के लिए केवल यही संदेश दिया कि वे चिंता न करें और अपना ध्यान रखें।
सुनियोजित तरीके से हुई थी हत्या
कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर 13 फरवरी को यात्रियों की भीड़ भाड़ में ही सुनियोजित तरीके से किम जोंग नम की हत्या की गयी थी। हमले के बाद कुछ ही घंटों के भीतर किम की मौत हो गयी जिसमें दो महिलाएं किम के पीछे गईं और उसके चेहरे पर कुछ लगा दिया। 25 वर्षीय ऐसयाह ने पहले कहा कि उसे इस हमले में फंसाया गया है लेकिन मलेशियाई पुलिस ने कहा कि उसके साथ एक और वियतनाम की महिला संदिग्ध है और उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब तक की जानकारी के अनुसार उत्तरी कोरिया ने किम की हत्या के लिए एक टीम मलेशिया भेजा था।
उत्तर कोरिया में ही बना होगा रासायनिक जहर
विशेषज्ञों ने बताया कि यह मोटा, तैलीय विष निश्चित तौर पर देश के लैब में निर्मित किया गया है और अंतर्राष्ट्रीय संधि के तहत प्रतिबंधित है। मामले में प्राथमिक संदिग्ध उत्तर कोरिया ने इस संधि पर हस्ताक्षर नहीं किया और जटिल रासायनिक हथियार कार्यक्रम के विकास में दश्ाकों का समय लगा दिया। हालांकि किम जोंग नम अपने भाई के लिए राजनीतिक खतरा नहीं थे, वे देश की तानाशाही में एक संभावित प्रतिद्वंद्वी हो सकते थे।
वहीं से आया था जहर: मलेशिया
हमले के पीछे उत्तर कोरिया पर सीधे तौर से मलेशिया आरोप नहीं लगा रही है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि चार उत्तर कोरियाई पुरुषों ने दो महिलाओं को जहर सौंपा था। हत्या के तुरंत बाद वे चारों मलेशिया से फरार हो गए। शनिवार को पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि कुआलालंपुर के बाहरी इलाकों में इस हफ्ते के शुरुआत में जो छापेमारी की गयी वह इस मामले की पड़ताल का ही हिस्सा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल सामाह मत जो इस मामले की जांच कर रहे हैं उन्होंने यह नहीं बताया कि उस जांच के दौरान उनकी टीम को वहां क्या मिला लेकिन उन्होंने बताया कि बरामद वस्तुओं को जांच के लिए भेजा गया है ताकि उनपर अगर किसी तरह का केमिकल लगा हो तो पता चल सके।
वीडियो फुटेज में दिख रहीं हमलावर
कई सालों से विदेश में रहने वाले किम जोंग नम पर 13 फरवरी को दो महिलाओं ने हमला कर दिया जब वे मकाऊ जाने के लिए विमान का इंतजार कर रहे थे। निगरानी के लिए लगे वीडियो कैमरे के फुटेज में दो महिलाएं उनके चेहरे पर कुछ लगाती हुई नजर आ रही हैं। इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।
किम पर घातक रसायन VX का उपयोग किया गया था जिसका कुछ नमक के दानों के बराबर का हिस्सा किसी को मारने के लिए काफी होता है। इस गंधहीन केमिकल को स्किन के जरिए सूंघने, निगलने या अवशोषित करने भर से मौत हो जाती है।