क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटना अफवाह मात्र? जानिए पूरी खबर।
सहारनपुर/देवबन्द:- सहारनपुर जिला क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में बच्चा चोरी की अफवाहें सामने आ रही है जिसमे लोग इकट्ठा होकर संदिग्ध व्यक्ति की मारपीट कर रहे है।
इस मामले को दृष्टिगत रखते हुए सहारनपुर एसएसपी ने भी सहारनपुर पुलिस के ऑफिसियल पेज से इस अफवाह से बचने की अपील की है अन्यथा पुलिस अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर उचित कार्रवाई करेगी।
बीते कुछ दिनों से देवबन्द,गागलहेड़ी आदि थानों में ऐसी कुछ अफवाहों की जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस ने सतर्कता के साथ इस मामले की छानबीन की है जिसमे ये खबरे मात्र अफवाह है और ऐसी अफवाह से बचने के लिए सहारनपुर पुलिस जगह जगह मुनादी भी करा रही है।
पुलिस का कहना है कि बच्चा चोरी का ऐसा कोई भी गिरोह क्षेत्र में सक्रिय नही है,यदि फिर भी कोई व्यक्ति आप को ऐसा नज़र में आता है तो आप इसकी सूचना डायल 100 को दे,या अपने थाना क्षेत्र में दे।