मदरसाें में सीसीटीवी कैमरों से नगिरानी काे बताया काबिल-ए-तारीफ

दारुल उलूम देवबंद के माेहतमिम मौलाना अब्दुल लतीफ कासमी ने मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के मदरसाें में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने के निर्देशाें का स्वागत किया है। अब्दुल लतीफ कासमी ने कहा है कि मदरसाें में सीसीटीवी कैमरा लगना अच्छी बात है। मदरसाें पर बेवजह तरह-तरह के आराेप लगाए जाते रहे हैं। अब कम से कम सरकार देखेगी ताे समझ पाएगी कि मदरसाें में काेई एेसा काम नहीं हाेता जिस तरह के आराेप लगाए जाते हैं। उन्हाेंने यह भी कहा कि अधिकांश मदरसाें में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं आैर अब सरकार ने यह पहल की है। इससे मदरसाें काे लाभ हाेगा आैर उन पर शक की निगाह खत्म हाेगी। उन्हें इस बात की तसल्ली है कि कम से कम सरकार अब मदरसाें की आेर देखना ताे शुरू करेगी।

‘मदरसाें काे बेवजह बदनाम किया गया’

मौलाना अब्दुल लतीफ कासमी ने यह भी कहा है कि उनकी शिकायत भी यही थी कि वो उनके मदरिस काे देखते नहीं थे। आैर बिना देखे ही आराेप-पर आराेप लगाते रहते थे। वो यही चाहते थे कि हुकूमत कम से कम उन्‍हें देखे ताे। देखने से उन्हें पता चलेगा कि वे क्या करते हैं। मदरसाें में इस तरह का काेई काम नहीं हाेता जिसके आधार पर उन्हे बदनाम किया जाए। अब कम से कम सरकार ने आंखें लगाई हैं ताे उन्हें दिखाई देगा आैर यह देख सकेंगे कि मदरसाें में केवल पढ़ाई का ही काम हाेता है।

‘हमारी तलाशी ले सरकार, हम सहमत हैं’

दारूल उलूम मिसवा के मदरसा संचालक माैलाना अब्दुल कासमी ने यह भी कहा है कि अधिकांश मदरसाें में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। खुद उन्हाेंने पिछले सप्ताह अपने मदरसे में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। वह खुद कहते हैं कि वह लेट हाे गए हैं सीसीटीवी कैमरा लगाने में। बाेले कि सरकार मदरसाें की खानातलाशी ले, यह अच्छी बात है। इससे सरकार काे हमारे मदरसाें काे करीब से देखने का माैका मिलेगा आैर मदरसाें की मदारिस काे समझने में सहायता मिलेगी।

पढ़ा ये शेर

माैलाना अब्दुल कासमी प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी अदित्यनाथ की शान में कुछ इस अंदाज में बाेले
मेरे हाल की तबाही ये बता रही है तुमकाे
अभी आपकी तवज्जाे मेरे हाल पर नहीं है

Source-Patrika News

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.