पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में निधन, शोक की लहर।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया, अरुण जेटली को मोदी सरकार के प्रमुख रणनीतिकार और ताकतवर नेताओं में से एक माना जाता है।आज दिल्ली के एम्स में 12बजकर 7 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

अरुण जेटली का छात्र नेता से वित्तमंत्री बनने तक का सियासी सफर-
नाम- अरुण जेटली
माता-पिता का नाम- महाराज किशन जेटली और रतन प्रभा जेटली
जन्म- 28 दिसंबर 1952 (नई दिल्ली)
राजनीतिक पार्टी- भाजपा
शिक्षा- एलएलबी (श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स), बी. कॉम (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली)
निवास- नई दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन का जन्म 28 दिसंबर 1952 को नई दिल्ली में हुआ। जेटली वकीलों के परिवार वाली पृष्ठभूमि से आते हैं।

उनके माता-पिता का नाम महाराज किशन जेटली और रतन प्रभा जेटली है। जेटली ने दिल्ली के राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन किया है। छात्र जीवन में वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके है।

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.