एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने सपा के इस दिग्‍गज नेता को 7-स्‍टार होटल से किया गिरफ्तार

देवबंद के पूर्व विधायक माविया अली पर असम के सांसद बदरूद्दीन से 1 कराेड़ रुपये की रंगदारी मांगने का  आराेप लगा हैं |

माविया अली  कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं | और सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके  हैं | माविया अली  पर सांसद से रंगदारी मांगने का आराेप लगा है। इस मामले में  नेता को जमानत मिलके बावजूद सलाखाें के पीछे जाना पड़ा। सपा नेता को दिल्‍ली के एक आलीशन होटल से गिरफ्तार किया गया |

माविया अली  पर असम के सांसद बदरूद्दीन से 1 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगा हैं |

देवबंद के पूर्व विधायक माविया अली पर असम के सांसद बदरूद्दीन से 1 कराेड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आराेप लगा था। सांसद बदरूद्दीन अजमल यूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। मामले में दिल्ली पुलिस ने माविया अली को दिल्ली के 7-स्टार होटल  से गिरफ्तार किया था। माविया अली पर जमीन खरीद के एक मामले में सांसद काे ब्लैकमेल कर के उनसे 1 कराेड़ रुपये मांगने का आराेप लगा है। MP बदरूद्दीन ने काेतवाली एवेन्यू में तहरीर देते हुए कहा था कि माविया अली उनकी देवबंद स्थित जमीन हड़पना चाहते हैं। वह एक ऑडियो रिकॉर्डिग के जरिये उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं।

नहीं अा सके जमानती

हालांकि, पूर्व विधायक माविया अली को कोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन उनके जमानतियों की वेरीफिकेशन नहीं हो पाई। इस कारण माविया अली को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। वहीं, माविया के बेटे हैदर अली ने कहा कि उनके पिता काे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

Source – Patrika News

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.