काँवड़ यात्रा आज से शुरू,ऐसे रहेगा रुट डाइवर्जन।
सनातन परंपरा में श्रावण मास में की जाने वाली कांवड़ यात्रा का बहुत महत्व है। हर साल लाखों श्रद्धालु सुख-समृद्धि की कामना लिए इस पावन यात्रा के लिए निकलते हैं। श्रावण के महीने में कांवड़ लेकर जाने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने की परंपरा होती है। भगवान शिव को समर्पित इस कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु पवित्र गंगा जल या फिर किसी नदी विशेष के शुद्ध जल से अपने ईष्ट देव का जलाभिषेक करते हैं। जलाभिषेक से प्रसन्न होकर भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, लेकिन ध्यान रहे कांवड़ यात्रा के कुछ नियम भी होते हैं, जिन्हें तोड़ने पर न सिर्फ यह यात्रा अधूरी रह जाती है।
उत्तर भारत के सबसे बड़े मेले कांवड़ मेले में करोड़ों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार पहुंचते हैं। मंगलवार को भी हजारों की संख्या में कांवड़िये हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना हुए। हरिद्वार पुलिस प्रशासन का कहना है मेले के लिए पूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। दो चरणों का ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है।
यह रहेगा रूट डायवर्जन
1- अंबाला से देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन यमुनानगर से यमुना ब्रिज शाहजंहापुर चेक पोस्ट, चिलकाना, गंदेवड़, कलसिया, छुटमलपुर से होकर देहरादून की ओर जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
2- देहरादून, हरिद्वार से शामली, दिल्ली की ओर जाने वाले सभी वाहन छुटमलपुर से कलसिया तिराहा, गंदेवड़, चिलकाना, शाहजहांपुर, नकुड़, गंगोह, नानोता से जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
3- देहरादून, हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले वाहन छुटमलपुर से भगवानपुर, पुहाना, लखनौता चौराहा से चौकी मंगलोर रोड देवबंद, रोहाना के रास्ते होकर जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
4- दिल्ली, शामली की ओर से सहारनपुर, देहरादून, हरिद्वार की ओर जाने वाले हल्के वाहन एवं यात्री बसें हसनपुर चौक से कलक्ट्रेट तिराहा, दीवानी तिराहा, सदर बाजार कोतवाली के सामने से विश्वकर्मा चौक, अस्पताल चौक, आंबेडकर चौक, लिंकरोड, पहलवानपीर, भारत माता चौक, पुरानी चुंगी, कोतवाली देहात के सामने से, बेहट, कलसिया, छुटमलपुर होकर जाएंगे।
5- अंबाला से शामली, दिल्ली की ओर जाने वाला सभी वाहन चौकी शाहजहांपुर से नकुड़, अंबेहटा, गंगोह, नानौता होकर जाएंगे।
6- शामली, दिल्ली से अंबाला की ओर जाने वाले वाहन नानौता से गंगोह, नकुड़, चौकी शाहजहांपुर के रास्ते तो मुजफ्फरनगर से अंबाला की ओर जाने वाले वाहन देवबंद से बड़गांव, संजय चौक नानौता, गंगोह, नकुड़, चौकी शाहजहांपुर होकर जाएंगे।
7- नागल से सहारनपुर की ओर आने वाले वाहन विश्वकर्मा चौक से अस्पताल चौक, आंबेडकर चौक से होकर आएंगे। सहारनपुर से नागल की ओर जाने वाले हल्के वाहन एवं यात्री बस लिंक रोड से होकर आंबेडकर चौक, अस्पताल चौक, विश्वकर्मा चौक होकर जाएंगे।
8- विकास नगर, बेहट की ओर से सहारनपुर नगर, शामली, दिल्ली की ओर जाने वाले हल्के वाहन एवं यात्री बसें कोतवाली देहात से पुरानी चुंगी, नवाबगंज चौक, लिंक रोड, आंबेडकर चौक, अस्पताल चौक, विश्वकर्मा चौक, सदर कोतवाली तिराहा, पुलिस लाइन के सामने, कलक्ट्रेट तिराहा, हसनपुर चौक, रामपुर मनिहारान, नानौता होकर जाएंगे।
— इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन
1- छुटमलपुर से गागलहेड़ी – सहारनपुर
2- काली नदी पुल से गागलहेड़ी से सहारनपुर।
3- सिडकी से गागलहेड़ी से सहारनपुर।
4- शाहजहांपुर से सरसावा से सहारनपुर।
– विशेष परिस्थिति में बदलेगा कांवड़ रूट का डायवर्जन
विशेष परिस्थिति में शाहजहांपुर से यमुनानगर की चौकी कलानौर के बीच यातायात एवं कांवड़ियों की संख्या बढ़ जाने पर थाना सरसावा द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित किया जाएगा तथा रूट डायवर्ट करेंगे।
1- दिल्ली, शामली, सहारनपुर की ओर से आने वाला यातायात चौकी शाहजहांपुर से चिलकाना, मिर्जापुर, बादशाही बाग, विकास नगर, पांवटा साहिब, खिजराबाद, छछरौली, जगाधरी होकर यमुनानगर जायेगा।
2- हरिद्वार, देहरादून से आने वाले वाहन जिसे यमुनानगर, अंबाला की ओर जाना है वह बेहट से मिर्जापुर, बादशाहीबाग, विकास नगर, पांवटा साहिब, खिजराबाद, छछरौली, जगाधरी ये यमुनानगर जाएंगे।
रोडवेज, प्राइवेट बसों, ऑटो, टाटा मैजिक के संचालन की व्यवस्था
1- दिल्ली, गंगोह बस अड्डे से दिल्ली आने-जाने वाली बसें जनमंच की ओर से निकलकर अग्रसेन चौक, कोर्ट रोड होते हुए दिल्ली की जाएंगी ।
2- गंगोह की ओर जाने वाली बसें जनमंच की ओर से निकलकर अग्रसेन चौक, कोर्ट रोड, हसनपुर चौक, आईटीसी के रास्ते मानकमऊ होते हुए चलेंगीं।
3-अंबाला की ओर आने, जाने वाली बसें अग्रसेन चौक से कोर्ट रोड, हसनपुर चौक, आईटीसी, मानकमऊ, नकुड़, चौकी शाहजंहापुर होकर जाएंगी।
4- सहारनपुर से देहरादून की ओर आने एवं जाने वाली बसें अग्रसेन चौक से कोर्ट रोड, दीवानी तिराहा, विश्वकर्मा चौक, असंबेडकर चौक, लिंकरोड, नवाबगंज चौक, पुरानी चुंगी, बेहट, कलसिया के रास्ते चलेंगीं।
5- प्राइवेट बसें बसें मल्हीपुर, बड़गांव, नागल, देवबंद की ओर आने, जाने के लिए लकड़ी के पुल से दीवानी तिराहा, सिविल लाइन होकर चलेंगीं।
6- घंटाघर से दिल्ली रोड, नकुड़ के रास्ते पर चलने वाले टाटा मैजिक, ऑटो का संचालन घंटाघर से प्रतिबंधित रहेगा। ये ऑटो, टाटा मैजिक कोर्ट रोड पुल के नीचे से ही चलेंगे।
7- सपना सिनेमा से शेखपुरा नागल की ओर जाने वाले ऑटो का संचालन सपना टाकिज की बजाय कांवड के समय अस्पताल पुल के नीचे से शेखपुरा, नागल की ओर चलेंगे। विश्वकर्मा चौक की ओर कोई भी ऑटो नहीं आने दिया जाएगा।
8- घंटाघर चौक के चारों ओर से ऑटो, टाटा मैजिक का संचालन कांवड़ मेले के दौरान बंद रहेनगा।
9- घंटाघर चौक से कैलाशपुर-गागलहेड़ी को चलने वाले ऑटो का संचालन घंटाघर चौक से बंद रहेगा। ये ऑटो दाबकी जुनारदार होकर जाएंगे।