शहीदो की याद में किया गया मुशायरे का आयोजन
देवबन्द-: नगर में आज नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल में लेडीज़ मुशायरा आयोजित किया गया।जिसमे भारत के तमाम हिस्सों से आई शायरा ने
पुलवामा हमले में शहीद हुए सिपाहियो की याद में मुशायरा आयोजित किया गया था।जिसमे तमाम मौजूद महिलाओं ने वतन के शहीदो को याद किया।
शबीना अदीब,अना देहलवी व 2018 बैच की आई ए एस इल्मा अफ़रोज़ ने बेटियो के मुस्तक़बिल पर बात की और उन्हें बताया की कैसे आई पी एस व आई ए एस बने।