देवबंद – रास्ते में पेड़ गिराकर राहगीरों को रोका फिर की लूटपाट
देवबंद – रविवार की सुबह देवबंद में कई लोगों से लूटपाट की बड़ी वारदात का मामला सामने आया है. खबर है कि बदमाशों ने रास्ते में पेड़ गिराकर लोगों से लूटपाट की. गाँव के ही एक व्यक्ति ने खुद के लुटे जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है.
लूट का अनोखा तरीका किया इस्तेमाल
लूट के लिए बदमाशों ने बिलकुल अलग तरीका इस्तेमाल किया. उन्होंने पहले तो शीशम के पेड़ों को काटकर मुख्य रास्ते पर गिरा दिया और जैसे ही कोई आने-जाने के लिए उस रास्ते पर आता, उसे रुकना पड़ता. जैसे ही कोई रुकता, आसपास छिपे बदमाश बाहर आते और उन्हें लूट लेते. सुबह 4 बजे जब पास के ही गांव के एक व्यक्ति को भी बदमाशों ने लूटने की कोशिश की तो विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर आए इस व्यक्ति ने गांव में सूचना दी तो बदमाश फरार हो गए. देवबंद पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
सुरक्षित नहीं रहा देवबंद रणखंडी मार्ग
देवबन्द रणखण्डी मार्ग पर रोड होल्ड अप की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी घलोली- रणखंडी के बीच हथियारों से लैस बदमाश रोड होल्ड अप की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों ने मुज़फ्फरनगर में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे सहारनपुर के एक परिवार को लूट लिया था। इस परिवार की इनोवा गाड़ी भी खेत में पलट गई थी।

