देवबन्द में हो रही झमाझम बारिश
देवबन्द- देवबन्द में आज सुबह से ही हो रही बारिश के बाद शाम में तूफानी झमाझम बारिश शुरू हो गई है। बारिश के साथ साथ ठंडी बर्फीली हवाए भी चल रही है जिसने नगर में एक बार फिर ठण्ड को बढ़ावा दिया है।
मौसम विभाग ने पहले से ही इस बारिश की आशंका जताई थी।और वो आशंका सच हो चुकी है।
बारिश के साथ बिजली भी काफी कड़कड़ा रही है,और पुरे नगर की बत्ती भी गुल कर दी गई है।