“मिसिंग मैन फॉरमेशन” में हिस्सा लेकर वायुसेना प्रमुख ने एमआइ-17 हेलीकॉप्टर उड़ाकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के वायु योद्धाओं को नमन किया ।
सहारनपुर,सरसावा एयरफोर्स स्टेशन: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने एमआइ-17 वी5 हेलीकॉप्टर उड़ाकर ‘मिसिंग मैन फॉरमेशन’में हिस्सा लिया और कारगिल युद्ध में शहीद हुए सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के सभी वायु योद्धाओं को नमन किया । एयर चीफ मार्शल धनोआ के साथ एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार और 14 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी भी रहे। उन्होंने सरसावा एयरबेस से उड़ान भरी। वहीं, हेलीकॉप्टर से शहीद स्थल पर फूलो की वर्षा भी की गई।
क्या होता है ‘मिसिंग मैन फॉरमेशन’ ?
‘मिसिंग मैन फॉरमेशन’ में शहीद सभी वायु सैनिको को हवाई सलामी दी जाती है। विमान फ्लाइट लीडर के साथ वी-शेप में उड़ान भरता है और उसके बाएं तरफ उसका विंगमैन होता है। तीनों विमानों के बीच अंतर रखा जाता है। चौथा विमान वायुसैनिक को ‘खो देने’का प्रतीक है।
दो दिन के दौर पर सरसावा पहुंचे
कारगिल युद्ध में 28 मई 1999 को वायुसेना स्टेशन सरसावा के वायु योद्धा शहीद हो गए थे। उनके साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को एयर चीफ मार्शल सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के दो दिन के दौरे पर पहुंचे। सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के कमांडिंग ऑफीसर एयर कमोडोर संदीप चौधरी और उनकी पत्नी अथवा अध्यक्ष शालिनी चौधरी भी मौजूद रही। कार्यक्रम में वायुसेना अध्यक्ष की पत्नी कमलप्रीत धनोआ व एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार की पत्नी लक्ष्मी नांबियार भी साथ मौजूद थीं।