Samsung Gear S3 रिव्यू: हार्डवेयर और लुक है बेहद खास लेकिन कीमत ने किया निराश

सैमसंग द्वारा लॉन्च की गई थर्ड जनरेशन Gear S3 स्मार्टवॉच लुक, डिजाइन और हार्डवेयर के मामले में तो बढ़िया है। लेकिन एप्स और कीमत दोनों ही निराशाजनक रही
नई दिल्ली। भारत ने स्मार्टफोन मार्किट में तो अच्छी पकड़ बना ली है। लेकिन स्मार्टवॉच का मार्किट भारत में अभी भी सवालों के घेरे में है। क्या हमारे पास ऐसी स्मार्टवॉच हैं, जो उसकी कीमत को जायज साबित कर सके? 2016 स्मार्टवॉच के लिए ज्यादा अच्छा साल साबित नहीं हुआ। हालांकि, फिर भी कुछ अच्छी सेल करने में कामयाब रहे। पिछले साल, सैमसंग ने अपनी थर्ड-जनरेशन स्मार्टवॉच Gear S3 लॉन्च की थी, जो भारत में इस महीने की शुरुआत में आयी। Gear S3 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, फ्रंटियर और क्लासिक। दोनों की कीमत 28,500 रुपये है। स्मार्टवॉच बनाने वाले भले ही उसमे अधिक-से-अधिक फीचर्स डाल देते हैं, लेकिन भारत में अभी भी स्मार्टवॉच इस्तेमाल करने का चलन नहीं है। इसके अलावा एक प्रश्न ये भी है क्या मार्किट में ऐसी स्मार्टवॉच है, जो उसकी कीमत के काबिल हो? मुझे कुछ दिनों के लिए सैमसंग Gear S3 फ्रंटियर इस्तेमाल करने का मौका मिला और सैमसंग की इस नयी स्मार्टवॉच को लेकर ये है

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.