एसपी यातायात के निर्देशन में जनपद के 56 निरीक्षक/उपनिरीक्षक को दिया E चालान प्रशिक्षण
सहारनपुर:- एसपी यातायात अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के 56 निरीक्षक/उपनिरीक्षक को E चालान का प्रशिक्षण दिया गया।
जनपद में यातायात पुलिस अब E चालान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से शुरू करने जा रही है जिससे वाहनस्वामी को भी चालान भरने में आसानी होगी,क्योकि यह एक ऑनलाइन प्रकिया है।
क्या है ई चालान
ई चालान एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है, जो एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल एप और वेब इंटरफेस पर काम करता है। इस एप को वाहन और सार्थी एप्लिकेशन के जोड़ा गया है। इस एप पर आपको विभिन्न प्रकार के यूजर फ्रेंडली फीचर मिलते हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से ट्रैफिक इंफोर्समेंट सिस्टम के रूप में होता है।
ई चालान से क्या होगा फायदा
ई चालान का इस्तेमाल करने से आपका कीमती वक्त बचेगा। साथ ही आपको चालान भरने के लिए किसी दफ्तर भी नहीं जाना होगा। इसके इस्तेमाल से रेवेन्यू घाटे को कम किया जा सकेगा और सिस्टम में पारदर्शिता आएगी।