मुज़फ्फरनगर:-उत्तर प्रदेश सरकार से नाराज़ होमगार्ड ने किया भीख माँगकर किया प्रदर्शन।

मुजफ्फरनगर में होमगार्ड कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध में कुछ देर तक कलैक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने के बाद सभी होमगार्ड इकट्ठे होकर शहर की सड़कों पर होते हुए शिव चौक मुख्य चौराहे पर पहुंचे जहां पर हाथों में कटोरे लेकर सभी होमगार्ड ने भीख मांगी। प्रदर्शन कर रहे सभी होमगार्ड यूपी सरकार के द्वारा 25 हजार होम गार्डों की ड्यूटी खत्म करने के निर्णय का विरोध कर रहे है दरअसल उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्ड बेरोजगार हो गए हैं।

योगी सरकार ने सोमवार को बजट का हवाला देकर इनकी ड्यूटी खत्म कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के बराबर वेतन किए जाने के बाद बजट का भार बढ़ गया और इसे बैलेंस करने के लिए होमगार्डों की छंटनी हुई है।होमगार्ड को 25 दिन के बजाय अब 15 दिनों की ही ड्यूटी मिलेगी । सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए मुज़फ्फरनगर में होमगार्ड सड़को पर उतर आये, जिन्होंने पहले कलैक्ट्रेट जाकर विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद सभी होमगार्ड सड़को पर हाथो में कटोरा लेकर भीख मांगने लगे । भारी संख्या में होमगार्ड शिव चौक पर पहुचे जहा भी विरोध प्रदर्शन करते हुए भीख मांगी। इनका कहना है कि होमगार्ड की सैलरी देकर सरकार का बजट खराब हो गया जिसे सही करने के लिए भीख मांग रहे है।

  1. ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में अब तक 41 हजार 500 होमगार्डों की ड्यूटी कम कर दी गई है। इससे होमगार्डों के परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गए हैं। पूरे प्रदेश के होमगार्ड जवानों में आक्रोश है। इन होमगार्ड्स का भविष्य खतरे में है। ज्ञापन में सभी होमगार्ड्स को ड्यूटी दिए जाने की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पंवार, पंकज, योगेंद्र, देवेंद्र, मदन, जगदीश, सोनू, विनोद, अजय, संजीव, कृष्ण आदि
Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.