देवबन्द में आकाशीय बिजली से एक की मौत,एक घायल
देवबन्द- बृहस्पतिवार सुबह से हो रही बारिश के कारण ठण्ड तो बढ़ती नज़र आ ही रही है।इसके चलते जोरो से कड़क रही बिजली से नगर के सांपला रोड स्थित खेत में काम कर रहे मजदूर प्रदीप की मोत हो गई,तथा छोटन की हालत नाज़ुक बनी होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
नगर में सुबह से बारिश,ठंडी हवाए तथा जोरो की बिजली कड़कड़ा रही है।रिमझिम बारिश के चलते सुबह से सूरज के भी दर्शन नही हुए है।