योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा सहारनपुर से शुरू होगी जानिए कब?
सहारनपुर:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी अपनी पहली जनसभा की शुरुआत सहारनपुर प्रसिद्ध शाकुम्भरी से करेंगे,वही एक ओर गठबंधन की पहली रैली भी सहारनपुर के देवबन्द से होगी।या यू कहे तो कि इस बार “सत्ता का सूरज उत्तर प्रदेश के पश्चिम से उगेगा।गी आदित्यनाथ की पहली जनसभा 24 अप्रैल को सहारनपुर लोक सभा सीट के प्रसिद्घ शाकुम्भरी में होगी।जहाँ योगी जी प्रसिद्ध शक्तिपीठ शाकुम्भरी मन्दिर में दर्शन करेंगे तथा इसके उपरांत एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

