पानी घोटाले में फंसे पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी
देवबन्द:-पानी घोटाले में फंसे पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी की अंतरिम जमानत याचिका पर एडीजे-प्रथम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, जियाउद्दीन अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।आज यानी बुधवार को सुनाया जाएगा फैसला।
नगर पालिका में वर्ष 2004 में किया था पानी घोटाला। उस समय भी जियाउद्दीन अंसारी थे पालिकाध्यक्ष।
बसपा नेता भी है जियाउद्दीन अंसारी
बसपा खेमे मे मायुसी

