देवबंद में 5 ग्राम पंचायत सदस्य व एक बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित

पांच ग्राम पंचायत सदस्य और एक बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित

देवबंद ब्लाक के क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर 30 जून को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को खंड विकास कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हुई।
चुनाव अधिकारी अनवार अहमद (आरओ) और सहायक चुनाव अधिकारी (एआरओ) अरविंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 84 (गुनारसा) में लोकेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि, क्षेत्रीय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह के पैतृक गांव जडोदाजट के वार्ड संख्या 88 पर पिंकी पत्नी विजन सिंह (मिरगपुर) और हमीदा पत्नी शमशाद (जडोदाजट) ने नामांकन किया। इसी तरह ग्राम पंचायत डेहरा (वार्ड-6) में बाबू पुत्र नन्नू, नूरपुर (वार्ड-8) में गोविंद सिंह पुत्र मूरती सिंह, साखन खुर्द (वार्ड 10) में सुधीर पुत्र सियाराम, अमरपुर नैन (वार्ड 3) में वीरेंद्र पुत्र हरपाल और लखनौती के वार्ड संख्या 2 में मनीषा पुत्री सुरेंद्र कुमार को निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि देवबंद ब्लाक में बीडीसी के वार्ड संख्या 88 पर ही अब चुनाव 30 जून को होंगे। इसी कड़ी में 21 जून को नामांकन पत्रों की जांच तथा 24 जून को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। एडीओ पंचायत हरिहर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मतदान की तैयारी आरंभ कर दी गई है।

 

Source-amarujala

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.