स्काउट गाइड कैंप विकसित करते हैं देश सेवा की भावना
देवबंद : उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कुरडी में चल रहे तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान शिविर बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व साहसिक क्रियाकलापों के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान पति संदीप त्यागी व सह समन्वयक सुधीर कुमार ने किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि स्काउट गाइड कैंपों से छात्रों में मानवता व देश सेवा की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम में स्काउट गाइड को प्रतिज्ञा, नियम, सिद्धांत, इतिहास, वर्दी का ज्ञान, झंडा गीत, प्रार्थना, गांठ बंधन, तंबू निर्माण, रंगोली, मार्च पास्ट, मीनारें बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट गाइड ने केमिकल रंगों को त्यागने और प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की शपथ ली। तंबू के निरीक्षण में रानी लक्ष्मीबाई कंपनी प्रथम और महावीर दल द्वितीय स्थान पर रहा। अंत में प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने सभी का आभार जताया। अध्यापकों को पुरस्कृत भी किया गया। मनोज कुमार, टीना त्यागी, उमा देवी, वेदपाल, निगार अंजुम, अमित ¨सघल, मुकेश व रघुवर त्यागी मौजूद रहे। संचालन मोहम्मद सरवर ने किया।