फतेह के फतवा को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश

देवबंद (सहारनपुर) : एक टीवी न्यूज चैनल पर प्रसारित पाकिस्तान के विवादित लेखक तारिक फतेह के कार्यक्रम ‘फतेह का फतवा’ को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने तारिक फतेह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही देश के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर तारिक फतेह के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

बुधवार को भारी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग तहसील चौक पर एकत्र हुए, जहां लोगों ने तारिक फतेह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि एक टीवी न्यूज चैनल पर चल रहे पाकिस्तान से निकाले गए विवादित लेखक तारिक फतेह के ‘फतेह का फतवा’ कार्यक्रम के माध्यम से इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से तारिक फतेह द्वारा इस्लाम के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर सहाबा ए किराम की शान में लगातार गुस्ताखी की जा रही है। जिससे दुनिया भर के मुसलमानों में भारी रोष है। कहा कि मुसलमान नाम के पीछे छिपे इस इस्लाम के दुश्मन को पाकिस्तान अपने यहां से पहले ही बाहर निकाल चुका है। अब इसे एक षड़यंत्र के तहत ¨हदुस्तान में मेहमान बनाकर रखा जा रहा है, जो कि भारत में रहने वाले प्रत्येक मुसलमान की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। इसके उपरांत प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप ¨सह के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें तारिक फतेह ‘फतेह का फतवा’ कार्यक्रम को तुरंत प्रतिबंधित करने की मांग की। इस दौरान इमरान मलिक, अब्दुल वाहिद कुरैशी, सभासद तौफीक अहमद जग्गी, सय्यद हारिस, मो.साजिद, मो.रफीक, गालिब, गुलबहार, फिरोज, सलीम अहमद, खुर्शीद व मो. दानिश सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। – See more at: https://www.jagran.com/uttar-pradesh/saharanpur-15611846.html#sthash.XwRc8BEK.dpuf

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.