शिवरात्रि के जलाभिषेक को मंदिरों में तैयारियां आरंभ
देवबंद । शिवरात्रि पर्व पर होने वाले जलाभिषेक के लिए शिवमंदिरों में तैयारियां आरंभ होने लगी है। इसके साथ ही इस त्यौहार को निकट आते देख शिवभक्त कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार की ओर कूच रहे हैं। प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं।
21 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व होने के कारण लगभग सभी शिवमंदिरों में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक होगा। देवबंद क्षेत्र में मानकी स्थित सिद्धपीठ श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर और सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में सर्वाधिक कांवड़िए जलाभिषेक करते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जलाभिषेक के लिए बेरिकेटिंग बनाई जा रही है ताकि लाईनों में खड़े होकर श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकें। इन दोनों पवित्र स्थलों पर शिवरात्रि पर मेलों का आयोजन भी किया जाता है। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने बताया कि 21 जुलाई को शिवरात्रि का पवित्र त्यौहार है। इस दिन सुबह 5.24 बजे से कांवड़ का जल चढ़ना आरंभ हो जाएगा।
Source-amarujala