होलिका दहन के लिए न करें हरे वृक्षों का कटान

देवबंद : ¨हदू स्वाभिमान के कार्यक्रम में होली पर्व पर प्राकृतिक रंगों से होली मनाने और हो

देवबंद : ¨हदू स्वाभिमान के कार्यक्रम में होली पर्व पर प्राकृतिक रंगों से होली मनाने और होलिका दहन के लिए हरे वृक्षों को न काटने का संकल्प लिया गया। रविवार को देवीकुंड स्थित महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में ¨हदू स्वाभिमान के प्रांत अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। अभिषेक ने कहा कि कुछ लोगों और कंपनियों ने व्यक्तिगत लाभ के कारण ¨हदुओं की आस्था के पर्व होली को केमिकल रंगों में रंगने का काम किया है। प्रत्येक होली पर न जाने कितने धर्मावलंबियों को केमिकल रंगों के कारण त्वचा संबंधित बीमारियों से जूझना पड़ता है। कहा कि केमिकल रंगों को त्याग कर प्राकृतिक रंगों से ही इस पर्व को मनाना चाहिए। सभासद विनय कुच्छल ने होलिका दहन के लिए हरे भरे वृक्षों का कटान न किए जाने पर बल दिया। कहा कि सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए कि होलिका दहन के लिए ऑक्सीजन के संसाधन हरे वृक्षों को न काटकर केवल सूखी लकड़ियों का ही इस्तेमाल करें। अध्यक्षता नगराध्यक्ष राजीव धीमान ने की, जबकि संचालन राहुल वाल्मीकि ने किया। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री ठा. हरवीर ¨सह, मनीष त्यागी, रणजीत वाल्मीकि, संदीप वत्स व राजेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.