तौकीर जंग का राष्ट्रीय क्रिकेट अंडर-16 में चयन
कांधला: BCCI के द्वारा कस्बे के 15 वर्षीय तौकीर जंग का अंडर-16 में चयन हुआ। तौकीर जंग ने शानदार प्रदर्शन से पहले क्रिकेट मैच में अपनी टीम को विजय दिलाई। इससे कस्बे में खुशी की लहर है।
कांधला कस्बे के मोहल्ला गुजरान निवासी खालिद जंग पशुधन प्रसार विभाग मेरठ में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। खालिद जंग का 15 वर्षीय पुत्र तौकीर जंग बचपन से क्रिकेट खेलने का शौकीन है। तौकिर जंग मेरठ के सीजी डीएवी स्कूल में कक्षा दस मे पढ़ाई करता है तौकीर पढ़ाई के साथ क्रिकेट एकेडमी में प्रॅक्टीस भी करता है।
तौकीर ने कम आयु में स्कूल व जनपद व प्रदेश स्तर पर होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बल्ले और गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता लिया। BCCI के द्वारा तौकीर जंग को मिजोरम टीम की ओर से खेलने के लिए अरूणाचल प्रदेश भेजा गया है।
पहला टेस्ट मैच अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच खेला गया। पहले टेस्ट मैच में तौकीर ने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में 59 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में 26 रन बनाकर व गेंदबाजी में एक विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई। तौकीर के बेहतरीन प्रदर्शन करने से परिवार और मोहल्ले के लोगों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।