सहारनपुर में रैली के कारण कल का रूट डाइवर्जन और पार्किंग प्लान यहाँ देखे।

08/04/2019 को सुबह 8 बजे से अग्रिम आदेश तक मान्य।

रुट डाइवर्जन व्यवस्था

1.दिल्ली/शामली की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक/टै्रेक्टर ट्राली) (कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर) जिन्हें अम्बाला की ओर जाना है वे नानौता मे संजय चोक से गंगोह, नकुड, के रास्ते शाहजंहापुर चौकी होकर जायेंगे।
2.दिल्ली/शामली की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक/ट्रेक्टर ट्राली) (कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर) आदि जिन्हे मु0नगर या देहरादून की ओर जाना है वे नानौता मे संजय चौक से बडगांव के रास्ते देवबन्द हेकर जायेंग
3.अम्बाला की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक/ट्रेक्टर ट्राली) (कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर) जिन्हे दिल्ली की ओर जाना है वे शाहजंहापुर चौकी से नकुड, गंगोह, नानोता मे संजय चोक से होकर जायेगे
4. अम्बाला की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक/टै्रेक्टर ट्राली) (कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर) आदि जिन्हे देहरादून व मु0नगर की ओर जाना है वे शाहजंहापुर चौकी से चिलकाना, कलसिया, छुटमलपुर के रास्ते होकर जायेंगें।
5. मु0नगर की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक/टै्रेक्टर ट्राली) (कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर) जिन्हे देहरादून की ओर जाना है वे देवबन्द, नागल, गागलहेडी, होकर छुटमलपुर के रास्ते देहरादून जायेंगें।
6. विकासनगर/बेहट की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक/ट्रेक्टर ट्राली) (कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर) जिन्हें दिल्ली की ओर जाना हे वह कलसिया तिराहे से छुटमलपुर से गागलहेडी से देवबन्द से नानौता होकर जायेंगे।
7.देहरादून/हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक/टै्रेक्टर ट्राली) (कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर) जिन्हें अम्बाला रोड की ओर जाना है वे छुटमलपुर कलसिया से चिलकाना से शाहजंहापुर चौकी होते हुये जायेगें।

  • पार्किंग व्यवस्था
    1.नकुड, गंगोह, सरसावा की ओर से कार्यक्रम में आने वाले समस्त ट्रैक्टर ट्राली बस माल गोदाम रेलवे रोड में पार्क कराये जायेंगे। पार्किंग भर जाने के उपरान्त उक्त वाहनों को एलाईट पैट्रोल पम्प के सामने रेलवे की खाली भूमि पर पार्क कराये जायेंगे।
    2.नकुड, रामपुर, बडगांव, गंगोह, सरसावा, गागलहेडी, नागल की ओर से कार्यक्रम में आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली व चार पहिया वाहन गंगोह बस अडडे में पार्क किये जायेंगे।
    3.देवबन्द,गागलहेडी, मल्हीपुर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली व चार पहिया वाहन गंगोह बस अडडे में पार्क कराये जायेंगे। पार्किंग भर जाने के उपरान्त उक्त वाहनो को फायर सर्विस तिराहे से घंटाघर की ओर मार्ग के दौनो ओर पडी खाली जगह में पार्क कराये जायेगें।
    4. कार्यक्रम में आने वाले दोपहिया वाहन अम्बाला रोड फायर सर्विस के पास दोनो ओर खाली पडी जगह पर पार्क कराये जायेंगे।
Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *