देश की आज़ादी की जंग मे उलमा की कुर्बानियों को हमेशा याद किया जाएगा: मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी

दारुल उलूम और वक्फ दारुल उलूम और सभी मदरसों में गणतंत्र दिवस काफ़ी धूमधाम से मनाया । तिरंगा लहरा कर आजादी की जंग मे उलमा की कुर्बानियों को याद किया गया। मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने तिरंगा लहराया और उसके बाद छात्रों ने राष्ट्रगान गाया।

26 January Republic day Celebration in Deoband

मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने कहा के देश की आज़ादी के लिए उलमा ने बेमिसाल कुर्बानियां दी है। उन सभी कुर्बनियो को हमेशा याद की किया जाएगा। मुफ्ती जी ने कहा की गणतंत्र दिवस देश के इतिहास का बड़ा दिन है । इसको सभी देशवासी को धूमधाम से मनाना चाहिए।

उलमा ने सभी को शांति और आपसी भाईचारे का पैगाम सभी तक पहुचने को कहा और साथ ही उलमा ने सभी छात्रों से कहा की वो अपने बुजुर्गों के नक़्शे कदम पर चलकर उनकी सभी तालीम को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे।

इसी के बीच सभी ने हाथ उठाकर देश की खुशहाली और देश में अमनो अमान के लिए दुआ की ।

Facebooktwitter

3 thoughts on “देश की आज़ादी की जंग मे उलमा की कुर्बानियों को हमेशा याद किया जाएगा: मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी

  • January 26, 2020 at 1:22 pm
    Permalink

    Great post. keep it up.

    Reply
  • January 26, 2020 at 1:45 pm
    Permalink

    Bahut acha post hai. aap bhut acha kaam kr rahe hai.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.