मुख्यमंत्री के शाकुम्भर दौरे को लेकर सहारनपुर एस एस पी ने कराये पुख्ता इंतजाम
सहारनपुर-: जिले में कल सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा है,जिसमे वें जिले के शाकुम्भर में शाकुम्भरी मन्दिर के दर्शन के लिए आ रहे है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद योगी जी का सहारनपुर का पहला दौरा जिसमे वे सभा को सम्बोधित भी कर सकते है या अपने कार्यकर्ताओ से बातचीत करेंगे।
देेश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है पार्टी दर पार्टी अपने प्रत्याशियों की टिकटो की घोषणा कर रहे है।
सहारनपुर जिला प्रशासन ने आज मुख्यमंत्रीके दौरे के लेकर सभी इंतज़ाम पुख्ता किये,और हर तरीके से खुद सभी चीजो की जाँच एस एस पी सहारनपुर ने की।