Deoband : उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: जानें विधानसभा क्षेत्र देवबंद को

Deoband : देवबंद सीट सहारनपुर जिले में आती है. पिछले चुनावों में सपा के राजेंद्र सिंह राणा ने बसपा के मनोज चौधरी को 3050 मतों से हराकर यह सीट कब्जाई थी, लेकिन 2015 में उनकी मौत के बाद हुए चुनाव में यह सीट कांग्रेस के माविया अली की झोली में आ गई.

राणा से पहले मनोज चौधरी यहां के विधायक थे. 14वीं विधान सभा यानी 2002 में राजेंद्र सिंह राणा हाथी पर सवार होकर चुनाव जीते थे.

देवबंद विधानसभा में करीब 2.90 लाख वोटर हैं जिनमें 1.31 लाख महिला वोटर हैं. इस बार माविया अली साइकिल के निशान पर मैदान में हैं. मनोज चौधरी इस बार भाजपा की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हैं

Facebooktwitter

Leave a Reply

Your email address will not be published.